अमेरिकी विदेश मंत्रालय के नोट में ईरान और पाकिस्तान दोनों ही देशों को आतंक के लिए सुरक्षित ठिकाना माना जाता है. भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कई ऐसे इलाके हैं, जिन्हें आतंकवाद के लिए बेहद मुफीद माना जाता है. जहां से भारत के खिलाफ आतंकी अभियान चलाए जाते हैं. अमेरिकी क्यों इन दोनों देशों को आतंकवाद की पनाहगाह मानता है, यहां इसी बारे में विस्तार से बता रहे हैं उमाशंकर सिंह.