US launches retaliatory strikes against Islamic State in Syria. अमेरिका ने अपने दो (US Soldiers) की मौत का बदला लेने के लिए सीरिया में (ISIS) के ठिकानों पर भीषण बमबारी की है. (President Donald Trump) ने इसे (Operation Hawkeye Strike) नाम दिया है. दिसंबर 2024 में (Bashar Assad) के हटने के बाद अब अमेरिका और सीरिया की नई सरकार कैसे मिलकर काम कर रहे हैं? जानिए (US Central Command) की चेतावनी.