US Presidential Election: रेस में बने रहने के लिए निक्की हेली का न्यू हैम्पशायर जीतना ज़रूरी

  • 2:28
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2024
2024 राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का कौन होगा उम्मीदवार –इस लिहाज़ से मंगलवार अहम दिन है. न्यू हैंपशायर की प्राइमरी का नतीजा बताएगा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ज ट्रंप के सामने निकी हेली की चुनौती बनी रहती है या फिर ट्रंप का उम्मीदवार बनना सुनिश्चत हो जाता है. नेकी हेली ने अगर न्यू हैंपशायर जीत लिया तो फिर ट्रंप के टक्कर में बनीं रहेंगी. लेकिन अगर हार गईं तो फिर लड़ाई ख़त्म हो जाएगी.
 

संबंधित वीडियो