US Presidential Debate: अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ आगे किसी भी प्रेसिडेंशियल डिबेट में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब कोई तीसरी बहस नहीं होगी। ट्रंप ने ये एलान ऐसे समय किया है जब पहली डिबेट के बाद सामने आए पोल में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को जीता हुआ बताया गया है। यह दूसरी प्रेसिडेंशियल बहस थी लेकिन ट्रंप और हैरिस के बीच यह पहली बहस थी। 27 जून को ट्रंप ने बाइडन के साथ पहली बहस में हिस्सा लिया था और वे बाइडन पर भारी पड़ गए थे। इसके बाह बाइडन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया था, दूसरी बहस कमला हैरिस के साथ हुई जिसमें कमला हैरिस ट्रंप पर भारी पड़ गईं। अब ट्रंप ने तीसरी बहस करने से इनकार कर दिया है। तो इसके पीछे वजह क्या है--