US Deportation News: अब आपको Hoshiarpur के रहने वाले सुखपाल सिंह और उनके साथी की दर्द-ए-दास्तां दिखाते हैं...जो लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी एजेंट्स के धोखे का शिकार हो गए...America में सेटल होने के चक्कर में लाखों का लोन चढ़ गया...उन्होंने India और Punjab के युवाओं से बहुत ज्यादा सतर्क रहने की अपील की है...