US Deportation News: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को निकालने के अभियान के तहत अब 487 और भारतीयों को फाइनल रिमूवल ऑर्डर दे दिया है. इन्हें भी डिपोर्ट किया जा सकता है. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. विदेश सचिव ने कहा कि 298 भारतीयों की जानकारी हमें मुहैया करवाई गई है हम इसे वेरिफाई कर रहे हैं. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने डिपोर्ट करते वक्त भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार का मुद्दा अमेरिकी सरकार के सामने उठाया है. उन्होंने कहा कि डिपोर्ट किए जाने वाले भारतीयों के साथ कोई भी अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.