US Deportation News: डिपोर्ट भारतीयों को लेकर अमेरिकी एयरफोर्स का विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है. 112 भारतीयों को अमेरिकी एयरफोर्स के C-17 A ग्लोबमास्टर विमान से लाया गया है. इससे पहले शनिवार रात भी अमेरिकी विमान 116 भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था. इससे पहले 5 फरवरी को 104 अप्रवासी भारतीयों को जबरन लौटाया जा चुका है इनमें बच्चों को छोड़कर महिलाओं-पुरुषों को हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर लाया गया था. कल डिपोर्ट होकर आए दो युवकों को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. ये दोनों हत्या के एक मामले में फरार थे पुलिस ने इन्हें भगोड़ा करार दिया था.