US Deportation: Donkey Route से America पहुंचे भारतीयों ने सुनाई खौफनाक कहानी

  • 46:17
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2025

अमेरिका से डिपोर्ट होकर आने वाले भारतीयों के साथ ही डंकी रूट भी लगातार चर्चा में है. आपने फिल्मों में जिस डंकी रूट को देखा है, या जिसके बारे में सुना है. आज हम वही डंकी रूट आपको टीवी पर दिखाने जा रहे हैं. जिस अवैध रास्ते को तय करके लोग अमेरिका पहुंचते हैं, उसमें अंधेरा होता है, जहरीले जीव होते हैं. भूख प्यास सब बर्दाश्त करना पड़ता है और लाखों रुपये डूब जाते हैं, सो अलग. अमेरिका से लौटे भारतीयों ने जो वीडियो साझा किया है, उसके जरिए आप भी देखिए ये डंकी रूट कितना भयानक है.

संबंधित वीडियो