अमेरिका से डिपोर्ट होकर आने वाले भारतीयों के साथ ही डंकी रूट भी लगातार चर्चा में है. आपने फिल्मों में जिस डंकी रूट को देखा है, या जिसके बारे में सुना है. आज हम वही डंकी रूट आपको टीवी पर दिखाने जा रहे हैं. जिस अवैध रास्ते को तय करके लोग अमेरिका पहुंचते हैं, उसमें अंधेरा होता है, जहरीले जीव होते हैं. भूख प्यास सब बर्दाश्त करना पड़ता है और लाखों रुपये डूब जाते हैं, सो अलग. अमेरिका से लौटे भारतीयों ने जो वीडियो साझा किया है, उसके जरिए आप भी देखिए ये डंकी रूट कितना भयानक है.