त्रिपुरा विधानसभा में जोरदार हंगामा, कांग्रेस-सीपीएम और TMP के विधायक सस्पेंड

  • 3:52
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2023
आज त्रिपुरा विधानसभा(Tripura Assembly) में जोरदार हंगामा देखने को मिला. दरअसल ये हंगामा तब हुआ जब त्रिपुरा के वित्त मंत्री प्राणजीत सिंघा रॉय बजट पेश करने वाले थे. तभी विपक्षियों ने मिलकर हंगामा किया. इस बारे में ज्यादा बता रहे हैं रतनदीप चौधरी.