बिहार में एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जेडीयू के एनडीए में आने के बाद जिस दल के बने रहने पर संकट के बादल दिख रहे थे, वो अब लगभग बाहर होने का मन बना चुके हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. कभी नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद उपेंद्र कुशवाहा बिहार में नीतीश की अगुवाई वाले एनडीए से बाहर आ सकते हैं. वो लगातार बीजेपी-जेडीयू के ख़िलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह सीट शेयरिंग में उनको नहीं मिली अहमियत मानी जा रही है. उनकी पार्टी एनडीए में है, लेकिन कितनी सीटों पर लड़ेगी ये तय ही नहीं हो पाया.