ग्राउंड रिपोर्ट : यूपी के मंत्री ओपी राजभर के बगावती तेवर

  • 5:21
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2018
भाजपा से मिल कर चुनाव लड़ी भारतीय समाज पार्टी यूपी चुनाव में चार सीटें जीतने में कामयाब रही थी. party के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को मंत्री बनाया गया लेकिन सरकार के एक साल पुरा होने तक उनका सरकार से मोह भंग हो गया है. बतौर मंत्री सरकार के खिलाफ धरना तक दिया और अब सरकार को खुले आम कोस रहे हैं. आरोप है कि पूरी लिस्ट उनके पास है. इस बगावती तेवर से बीजेपी मुश्किल में है. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को उनके चारो विधायको के वोट की खासी ज़रूरत है. लेकिन उनके इलाके के लोग इस बगावती तेवर पर क्या सोचते हैं इसी की पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट...

संबंधित वीडियो