NDTV Election Cafe. BSP सुप्रीमो और यूपी की चार बार की मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पहले तो पद से हटाया फिर पार्टी से ही निकाल दिया । लोकसभा चुनावों के दौरान भी मायावती ने आकाश आनंद को पद से हटा दिया था । हालांकि बाद में फिर से पद पर बिठा दिया । मायावती ने कहा कि अब उनके जीतेजी पार्टी में कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा । 2007 के बाद बसपा का प्रदर्शन लगातार खराब होता रहा । 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा सिर्फ 1 सीट जीत पाई । 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में बसपा को 10 फीसदी से कम वोट मिले और खाता नहीं खुल पाया । बसपा किसी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर भी इच्छुक नहीं दिखती । बसपा के गिरते प्रदर्शन की वजह क्या है ? यूपी में दलित नेतृत्व की बागडोर अब किसके हाथों में जाती हुई दिख रही है ? बसपा के हाशिए पर जाने से किस पार्टी को सबसे ज्यादा फायदा होगा ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा