UP Politics: 2027 के चुनाव से पहले यूपी की सियासत में लगातार हलचल दिख रही है...विधायक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी ने दरवाजा दिखा दिया...जिसके बाद कल पूजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की...अब माना जा रहा है कि अखिलेश के PDA यानी पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक का जवाब बीजेपी अपने P फैक्टर से देगी...बीजेपी का P फैक्टर यानी पूजा पाल.