UP Politics: क्या यूपी की राजनीतिक लड़ाई आने वाले समय में देश की सबसे बड़ी सियासी लड़ाई बनने जा रही है...ये सवाल आज देश के हर उस आदमी का है, जो राजनीतिक खबरों में दिलचस्पी रखता है...और इसकी वजह हम आपको हर रोज इसी बुलेटिन में बता रहे हैं...कि कैसे चुनाव के सवा साल पहले वहां योगी बनाम अखिलेश की लड़ाई लगातार तेज होती जा रही है...आज अखिलेश यादव SIR और वोट से भी एक कदम आगे बढ़ते हुए 6 नए हथियार निकाल लाए...आपको बताते हैं- क्या कहा है अखिलेश ने.