UP Politics: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की दोस्ती में नई दरार दिखाई देने लगी है... सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने गठबंधन में बराबरी की मांग करते हुए सीधे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा.. उन्होंने पूछा कि अखिलेश यादव के पीडीए में मुस्लिम कहां हैं? क्या वो सिर्फ़ कालीन बिछाने के लिए हैं? इमरान मसूद ने कहा कि अब हमें किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है... 2027 के विधानसभा चुनावों में 80-17 वाला फॉर्मूला काम नहीं करेगा...