Akhilesh Yadav on Rahul Gandhi: राहुल गांधी के संगम स्नान न करने पर सवाल उठाने के बाद अब समाजवादी पार्टी (SP) के एक प्रवक्ता ने उन्हें 'नाकाबिल नेता' बताया है। साथ ही, विपक्ष का नेता राहुल गांधी के बजाय अखिलेश यादव को बनाने की मांग की जा रही है। यह बयान कांग्रेस और SP के गठबंधन को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। क्या यह गठबंधन अब खतरे में है? क्या SP के नेता के इस बयान पर कोई एक्शन होगा?