लखनऊ के गोमती नगर में एक होटल से एक विदेशी महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ये महिला उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) की नागरिक थी और 2 मार्च से इस होटल में रुकी थी. जानकारी के अनुसार- महिला के साथ दिल्ली का सतनाम सिंह भी होटल में ठहरा था.. लेकिन 5 मार्च को वो होटल से चला गया था पुलिस अब सतनाम सिंह की तलाश में जुट गई है...पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.