UP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 25 वर्षीय युवक दिलीप ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि पत्नी और ससुराल वालों के सामने हुई बेइज्जती और पुलिस चौकी में पिटाई से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। सबसे दर्दनाक बात यह है कि खुदकुशी से पहले दिलीप ने अपनी पैंट पर ही पेन से एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपने साथ हुए उत्पीड़न और बेइज्जती का जिक्र किया है। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।