यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow Shootout) में एक MLA की हत्या के प्रमुख गवाह को सरेशाम गोली से उड़ा दिया गया. पुलिस का कहना है कि आजमगढ़ में जेल में बंद MLA के कातिलों ने ये शूटआउट कराया. हमले में एक मिनट में 30 गोलियां मारी गईं, जिसमें गवाह अजित सिंह (Ajit Singh) मारे गए जबकि उनके साथी मोहर सिंह और एक डिलीवरी बॉय घायल हो गया. सरकार ने आजमगढ़ में इस हत्या के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया. लखनऊ शहर की एक बेहद व्यस्त सड़क पर इस हमले को अंजाम दिया गया. अजित अपने साथी मोहर सिंह के साथ यहां पर स्थित उदय टावर में किसी काम से आए हुए थे. हत्यारों को इस बारे में जानकारी थी. उन्हें पता था कि अजित बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए वे उनके गाड़ी से उतरने का इंतजार कर रहे थे.