देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी में भी लगातार संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Sidharthnath Singh) ने NDTV Solutions Summit में कहा कि यूपी में भी हालात गंभीर हैं. इसे मुख्यमंत्री सहित पूरा प्रशासन गंभीरता से ले रहा है, लेकिन जिस तरह कोरोना की पहली लहर पर सफलता पाई थी इस बार भी हम इससे लड़ने में कामयाब रहेंगे. हमारे मुख्यमंत्री और पूरी सरकार टास्क फोर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.