यूपी में यादव परिवार की जंग और तेज हो गई है, मुलायम सिंह ने बेटे अखिलेश यादव का न्योता गरुवार को नहीं कबूल किया, प्रदेश के सबसे बड़े अवॉर्ड यश भारती सम्मान समारोह में नहीं गए. यह अवॉर्ड मुलायम सिंह ने 1994 में शुरू किया था, इन 22 सालों में ये पहला मौका है जब मुलायम इसमें नहीं आए.