UP: धर्मांतरण का धंधा कैसे चला रहा था Changur Baba, ADG लॉ एंड ऑर्डर Amitabh Yash ने NDTV को बताया

  • 9:19
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2025

UP Conversion News: यूपी में धर्मांतरण मामले को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने एनडीटीवी से बात की। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने धर्मांतरण को लेकर पहले मुक़दमा किया और यूपी एटीएस ने गिरोह के सरगना छांगुर बाबा और उसके तीन अन्य सहयोगियों की गिरफ़्तारी की। उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा लंबे समय से इस धर्मांतरण के काम में लगा हुआ था और बलरामपुर में स्थानीय प्रशासन में उसकी अच्छी ख़ासी पैठ होने की वजह से वो पहले लालच देकर धर्मांतरण करवाता। जब ऐसा नहीं हो पाता था तो स्थानीय प्रशासन के सहयोग के ज़रिए कोर्ट से मुक़दमा करा देता। इस वजह से इससे पहले भी उसके ख़िलाफ़ शिकायत हुई लेकिन वो मामला दबा दिया गया। अमिताभ यश ने बताया कि छांगुर बाबा के अलग अलग अकाउंट्स में सौ करोड़ रुपयों से ज़्यादा का ट्रांजेक्शन पाया गया है। साथ ही वो कई बार इस्लामिक देशों का दौरा कर चुका है। ऐसे में उसकी संदिग्ध भूमिका की वजह से एसटीएफ ने जांच कर सबूत इकट्ठे किए। उन्होंने बताया कि छांगुर ने बलरामपुर समेत कई शहरों में प्रॉपर्टी ख़रीदी है। इसके अलावा वो एजेंट्स को आठ से 15 लाख के बीच प्रति क्लाइंट दिया करता था। इसमें भी ख़ासतौर पर लड़कियां टारगेट पर रहती थीं। जाति देखकर पैसे दिए जाने के पीछे की वजह की जांच एजेंसियां तलाश रही हैं। नेपाल से सटे बलरामपुर में ये गिरोह काम कर रहा था। ऐसे में नेपाल से भी इस धर्मांतरण के मामले का कोई जुड़ाव है, ये भी जांच के दायरे में है। उन्होंने बताया कि अभी इस गैंग से जुड़े कई किरदार हैं, जिनकी तलाश एसटीएफ और एटीएस कर रही है। #UPNews #UttarPradesh #Balrampur #ChangurBaba #Lucknow #CrimeNews #Breaking