यूपी: हिंदूवादी संगठन ने रुकवाई परिवार की सहमति से हो रही हिंदू-मुस्लिम शादी

  • 2:51
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2020
लखनऊ में दूल्‍हा-दुल्‍हन के घर वालों की सहमति से हो रही एक हिंदू-मुस्लिम शादी (Hindu-Muslim shadi) राष्‍ट्रीय युवा वाहिनी नाम के एक हिंदुत्‍ववादी संगठन ने पुलिस की मदद से रुकवा दी. संगठन का कहना था कि शादी करने वालों को उन्‍हें बताना चाहिए था कि शादी के बाद वे कौन सा धर्म मानेंगे? उनके बच्‍चे किस धर्म के होंगे, यही नहीं डीएम की इजाजत के बिना हो रही इस शादी का हिंदू समाज पर बुरा असर पड़ेगा. यह हिंदू-मुस्लिम शादी दोनों के घरवाले ही करा रहे थे.

संबंधित वीडियो