तंगी और बदहाली में बीता बचपन, 12वीं की परीक्षा में स्कूल में किया टॉप

यूपी के मुजफ्फरनगर की एक होनहार बेटी ने आर्थिक तंगी के दौर में अपना बचपन बिताया. हालात ये थे कि बचपन से ही किताब-पेंसिल की कमी के चलते घर की दीवारों और दरवाज़ों पर पत्थर से लिख-लिख कर अभ्यास किया. अलमासपुर गांव की मीनाक्षी ने 500 में से 459 नंबर लाकर अपने स्कूल में तो टॉप किया ही अपने ज़िले में भी दूसरे नंबर पर आई.

संबंधित वीडियो