Flood In UP News: उत्तर प्रदेश में बाढ़ से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 का गठन किया है. राज्य सरकार के मुताबिक 12 जिले बाद से आंशिक तौर पर बाढ़ से प्रभावित हैं. राहत और बचाव काम के लिए सीएम योगी ने अपने मंत्रियों की एक विशेष ‘टीम-11' का गठन किया है. यह टीम बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में राहत कार्यों की निगरानी करेगी. ये टीम ये भी देखेगी कि कोई भी पीड़ित सहायता से वंचित न रह जाए.