UP Flash Floods: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान (71.26 मीटर) को पार कर गया है और 1978 के रिकॉर्ड 73.90 मीटर को तोड़ने की ओर बढ़ रहा है। प्रयागराज, बलिया, और गाजीपुर में भी गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से हालात गंभीर हैं। सभी 84 घाट डूब चुके हैं, मणिकर्णिका और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती ऊपरी मंचों पर हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 12 बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यों के लिए विशेष 'टीम-11' का गठन किया है, जिसमें मंत्री सुरेश खन्ना को वाराणसी और नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' को प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है