UP Flood: उत्तर प्रदेश इस वक्त भीषण बाढ़ की चपेट में है। मूसलाधार बारिश के बाद गंगा, यमुना और सरयू समेत कई नदियां उफान पर हैं, जिससे राज्य के कई जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। प्रयागराज, वाराणसी, बलिया, मिर्जापुर और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों में बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों तक घुस गया है, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।