UP Crime News: यूपी STF ने मुजफ़्फरनगर में जिस शाहरुख पठान का एनकांउटर किया है, वो मुख्तार गैंग से जुड़ा था. मुख्तार अंसारी के दो बड़े सहयोगी थे. पूर्वांचल का काम मुन्ना बजरंगी देखता था, जबकि पश्चिमी यूपी का काम संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा का था. मुख्तार की जेल में मौत हो गई, जबकि जीवा लखनऊ कोर्ट में मारा गया और बजरंगी बागपत जेल में मारा गया. जीव का ही करीबी शाहरुख पठान आज मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.