UP चुनाव: देश को 7 प्रधानमंत्री देने वाले प्रयागराज में क्‍या हैं छात्रों और वकीलों के मुद्दे?

  • 20:34
  • प्रकाशित: फ़रवरी 20, 2022
प्रयागराज यानि इलाहाबाद आजादी की लड़ाई से उसके बाद कई दशकों तक देश की राजनीति में बड़ी दखल रखता था. यह देश का अकेला ऐसा शहर है, जहां से जन्मे या उससे जुड़े सात प्रधानमंत्री हुए हैं. यहां की राजनीति में छात्रों और वकीलों की बड़ी भूमिका है. 2022 के चुनाव में प्रयागराज में छात्रों और वकीलों का क्या मत है क्या है उनके मुद्दे, इसे समझने की कोशिश की अजय सिंह ने.

संबंधित वीडियो