उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी औपी सिंह ने स्पष्टीकरण दिया है. ओपी सिंह ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से कोई भी गोली नहीं चलाई गई. पुलिस की गोली से एक भी मौत नहीं हुई है. जो भी लोग मरे हैं वे अपनी क्रॉस फायरिंग में मरे हैं. सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम में इस बात की पुष्टि हो जाएगी. एनडीटीवी से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं.