"अयोध्‍या, काशी जारी है, मथुरा की तैयारी है": UP चुनाव से पहले फिर हिंदुत्‍व के एजेंडे पर भाजपा | Read

  • 1:50
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2021
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा हिंदुत्‍व के मुद्दे को धार देगी. इस तरह के संकेत साफ तौर पर मिल रहे हैं. यूपी के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट किया है. मौर्य ने अपने इस ट्वीट में बीजेपी के नए नारे का ऐलान किया है. उन्‍होंने लिखा कि अयोध्‍या, काशी जारी है, मथुरा की तैयारी है.

संबंधित वीडियो