बिहार विधानसभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ भी रैली करते हुए दिखाई दिए. मंगलवार को उन्होंने बिहार के कैमूर और अरवल में एक-एक रैली में लोगों को संबोधित किया. रैली में उन्होंने लोगों से कहा कि बीजेपी जो कहती है उसे करती भी है, चाहे धारा 370 का मुद्दा हो या अयोध्या में राम मंदिर का. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.