आजम खान पर दर्ज 102 मामलों में से आधे एक ही शख्‍स ने करवाए दर्ज, जानिए क्‍या है अदावत

  • 7:40
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2022
आजम खान को जेल पहुंचाने में आकाश सक्‍सेना का बड़ा योगदान है. आजम खान पर 102 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें 60 से ज्‍यादा केस आकाश सक्‍सेना ने दर्ज करवाए हैं और सभी 102 मामलों की पैरवी जिला अदालत से इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक कर रहे हैं. बीजेपी ने आकाश सक्‍सेना को रामपुर सदर से टिकट दिया है. रवीश रंजन शुक्‍ला ने उनसे बातचीत की.

संबंधित वीडियो