प्रशासन की थोड़ी से लापरवाही कैसे किसानों की मेहनत पर पानी फेर देती है...इसका ताज़ा उदाहरण मध्यप्रदेश में देखने को मिला...राज्य में मौसम ने करवट ली...बेमौसम बारिश, ओले और आंधी की वजह से पहले तो खेतों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा लेकिन हद तो तब हो गई जब राज्य में कई जगहों पर धान खरीद केंद्रो पर रखा गया किसानों का अनाज भी बारिश की वजह से भींग गया...खुले में रखे अनाज के खराब होने से किसान परेशान हैं. छत्तीसगढ़ के ही बेमेतरा जिले में भी धान खरीदी बंद होने के 46 दिनों बाद भी धान सोसाइटियों से नहीं उठाया गया। इसे लेकर समिति प्रबंधक परेशान हैं, कलेक्टर से उन्होंने गुहार लगाई है। बेमौसम बरसात का डर है, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो भारी नुकसान हो सकता है। देखिए बेमेतरा से सुजीत शर्मा की ये रिपोर्ट।