Unknown Illness: अनजान बीमारियों का आना और उनसे लोगों की जानें जाना..अब अक्सर इस तरह की खबरें देखने और सुनने को मिलती हैं..मगर अब जो खबर आ रही है वो है कॉन्गो से..कॉन्गो के नॉर्थ-वेस्ट के इक्वेक्टर प्रांत में एक अजीब सी बीमारी फैली और फिर कुछ ही घंटों में उन लोगों की मौत हो गई..इस तरह से अब तक 50 से ज्यादा जानें चली गईं..और हैरानी की बात ये है कि जिन लोगों की मौत हुई उन सबमें एक समान लक्षण था और वो था रोना..ये अपने आप में ही एक अजीब मामला है कि इस बीमारी से शिकार लोग रोते रहे और रोते-रोते उनकी जान चली गई..