संसद का नया सत्र (Parliament Session) 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार की सिफारिश मान ली है. खास बात है कि इसी दौरान बजट भी पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संसद सत्र के दौरान 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.