देश में एक्सपोर्ट सेक्टर (Export) अच्छी रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है. सोमवार को कॉमर्स मिनिस्ट्री ने आंकड़े जारी कर कहा - पहली बार किसी वित्तीय साल की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच में 200 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का कुल निर्यात हुआ जो एक रिकॉर्ड है. लेकिन एक्सपोर्ट में कई मोर्चों पर चुनौतियाँ अब भी बनी हुई हैं. अब एक्सपोर्टर्स, बजट 2024 में एक ख़ास रिलीफ और इंसेंटिव पैकेज का इंतज़ार कर रहे हैं. एक एक्सपोर्ट यूनिट से हमारे सहयोगी हिमांशु शेखर की रिपोर्ट.