हॉट टॉपिक: दिल्ली का दंगल और मुद्दों का सवाल

  • 15:30
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2020
दिल्ली के चुनाव सिर पर हैं. अब किसी भी दिन तारीखों का एलान हो सकता है लेकिन इस एलान से पहले राजनीतिक दलों के अभियान शुरू हो गए हैं. बीजेपी ने अब आपकी दिल्ली आपका सुझाव अभियान शुरू कर दिया है. आज स्मृति ईरानी इस अभियान के दौरान नज़र आईं. तो कांग्रेस ने वॉर रूम बनाया है. जिसमें वो Whatsapp, Facebook, Twitter और You tube के ज़रिए AAP और बीजेपी की पोल खोलेंगे. वैसे दिल्ली के चुनाव में असली मुद्दा 1700 से ज़्यादा अनियमित कॉलोनियों को क़ानूनी दर्जा दिलाने का है. इसको लेकर बीजेपी-आप में बिल्कुल तलवारें खिंची हुई हैं। सेहरा छीनने की भी होड़ है, दूसरे को ग़लत साबित करने की भी.

संबंधित वीडियो