अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या की वजह से तनाव पसरा है. उमेश कोल्हे के भाई ने एनडीटीवी से बात में बताया कि आरोपी अंतिम संस्कार में भी आया था. हत्या के बाद हमलोग बुरी तरह डर गए थे. हमें किसी ने धमकी नहीं दी है. उनकी मांग है कि फ़ास्ट ट्रैक में केस चले. यहां देखिए उमेश कोल्हे के भाई ने क्या कुछ बताया.
Advertisement