मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं की ख़त से शुरू हुई लड़ाई अब ज़ुबान पर आ गई है. दो परिवार, दो किरदार हैं. पहले बुआ और मध्यप्रदेश की पूर्व उपमुख्यमंत्री जमुना देवी की पूर्व मुख्यंत्री दिग्विजय सिंह से उनके शासनकाल में पटरी नहीं बैठी. अब जमुना देवी के भतीजे और मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री उमंग सिंह सिंघार ने दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला है. उमंग ने दिग्विजय को ब्लैकमेलर नंबर वन तक कह डाला. ये भी आरोप लगाया कि दिग्विजय रेत के अवैध उत्खनन और शराब की तस्करी तक में लिप्त हैं. इस मामले में सरकार के मंत्रियों के बयान अपने अपने गुटों के हिसाब से आ रहे हैं. वहीं विपक्ष में बैठी बीजेपी को बैठे बिठाए सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है.