UGC-NET Exam Cancelled: NET परीक्षा को लेकर DU में छात्रों में गुस्सा, बोले: 'साल भर की मेहनत के बाद ऐसे नतीजे'

NET Exam Cancel News: शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि यूजीसी-नेट परीक्षा इसलिए रद्द की गई कि ऐसी जानकारी मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है.  मंत्रालय का यह फैसला, मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘NEET' (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) में कथित अनियमितताओं को लेकर उपजे बड़े विवाद के बीच आया है और यह मुद्दा अब सुप्रीम कोर्ट में है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों में इस पेपर को लेकर काफी नाराज़गी देखने को मिल रही, अलग अलग छात्रों ने अपने मुद्दे बताये, साथ ही उन्होंने सरकार से भी सवाल किए, देखिए इस रिपोर्ट में

संबंधित वीडियो