UEFA चैंपियंस लीग का फ़ाइनल मुक़ाबला दो सबसे सफल क्लबों लिवरपूल और रियाल मड्रिड के बीच खेला जाएगा. मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा, क्या-क्या अहम फ़ैक्टर रहेंगे और किन खिलाड़ियों पर ख़ास नज़र रहेगी, इन तमाम बातों पर संजय किशोर ने बाईचुंग भूटिया के साथ चर्चा की. 29 मई को भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े बारह बजे से मैच शुरू होगा.