Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video

  • 1:07
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2024

Udupi Man Tossed In Air: कर्नाटक के उडुपी से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बस का टायर मरम्मत के दौरान फट गया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि 19 वर्षीय अब्दुल राजीद जो कि निजी स्कूल बस के टायर की पंचर की मरम्मत कर रहा था वो हवा में उड़ गया. अब्दुल कई फीट ऊपर उछल गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो की तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अब्दुल राजीद टायर की मरम्मत कर रहा है, तभी विस्फोट हो गया और अब्दुल राजीद हवा में उड़ गया.