महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases Maharashtra) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा, ' कोरोना को लगभग एक साल हो चुका है. लेकिन मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में मामले फिर बढ़ रहे हैं. उद्धव ने कहा कि अगर अगले 8 से 15 दिनों तक राज्य में इसी तरह मामले बढ़ते रहे तो लॉकडाउन लगना तय है. ठाकरे ने कहा कि यह जनता को तय करना है कि उसे मास्क पहनने या कोरोना के अन्य मामलों का पालन करना है या फिर लॉकडाउन झेलने के लिए तैयार रहना है. मुंबई में सात दिन में रोज के मामले दोगुना हो गए हैं.