कोरोनावायरस से जूझ रही अर्थव्यवस्था (economy amid covid) को बचाने के लिए सरकार को और करेंसी नोट छापने (printing new money) का बड़ा कदम उठाना चाहिए. भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष और भारत के सबसे बड़े बैंकरों में शामिल उदय कोटक (Uday Kotak) ने सरकार को यह सलाह दी है. कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने NDTV से बातचीत में कहा कि यही वक्त है कि इकोनॉमी को बचाने के लिए सरकार बड़े कदम उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार को कैश प्रिटिंग का विस्तार दो भागों में करना होगा- पहला उनके लिए जो संसाधनों के पिरामिड में सबसे नीचे आते हैं, दूसरा महामारी से प्रभावित हुई नौकरियों और सेक्टरों के लिए.