भारतीय जूनियर महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे पहले अंडर-19 टी20 विश्व कप (women under-19 T20 World Cup) में कमाल करते हुए शुक्रवार को न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. और भारत की जीत में एक बार फिर से जलवा बिखेरा श्वेता सहरावत ने, जिन्होंने 45 गेंदों पर 10 चौकों से बिना आउट हुए 61 रन की पारी खेली. और इस पारी के साथ ही इस 18 साल की बाला ने बता दिया है कि महिला क्रिकेट में भारतीय टीम को एक और स्टार मिलने जा रहा है. न्यूजीलैंड से मिले आसान 108 रन के लक्ष्य का पीछा करते जहां सीनियर टीम की स्टार खिलाड़ी और कप्तान शफाली वर्मा सिर्फ 10 ही रन बनाकर आउट हो गयीं, तो श्वेता सहरावत एक छोर पर खूंटा गाड़ते हुए जिताकर ही लौटीं.