NDTV Khabar

सिटी सेंटर: टीएमसी के दो विधायक बीजेपी में और राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े

 Share

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार (Mamata Banerjee) को बड़ा झटका लगा है. TMC के 2 विधायक और 50 पार्षद BJP में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा CPM का भी एक विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुआ है. बीजेपी ज्वाइन करने वाले विधायकों में भाजपा नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) के बेटे शुभ्रांशु रॉय भी शामिल हैं. तीनों विधायकों को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि टीएमसी के कई और काउंसलर आगे भी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. और लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने की चर्चाएं तेज हैं. राहुल गांधी ने जहां सीडब्ल्यूसी की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की थी वहीं सीडब्ल्यूसी ने उनके इस्तीफे को लेने से इनकार कर दिया था. इस पूरे मामले में एनडीटीवी ने आम लोगों की राय जानने की कोशिश की. एनडीटीवी से बातचीत में आम लोगों ने कहा कि राहुल गांधी को चाहिए कि वह अपने पद से इस्तीफा देकर किसी नए नेता को यह जिम्मेदारी सौंपें. इससे पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने में मदद मिलेगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com