IPL में दो नई टीमें, भारी रकम खर्च करने वाले संजीव गोयनका इसे कारोबारी फैसला बता रहे

  • 9:41
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2021
IPL में दो नई टीमों शामिल हो गई हैं- लखनऊ और अहमदाबाद. अगले साल से 10 टीमों के बीच मुक़ाबला होगा. संजीव गोयनका के RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ में लखनऊ जबकि सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ में अहमदाबाद की टीम ख़रीदी है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या इतनी बड़ी रकम दांव पर लगाना सही है. मगर संजीव गोयनका इसे भावनात्मक नहीं कारोबारी फैसला बता रहे हैं.

संबंधित वीडियो