नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सरकार और विपक्ष में सियासी वार, पलटवार का सिलसिला जारी है. कल होने वाले इस समारोह को भव्य रूप देने के लिए सरकार की तरफ से जबरदस्त तैयारियां की गई हैं. जबकि बीस विपक्षी पार्टियों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया है. वहीं, एनडीए की पार्टियों के समेत कुल पच्चीस दल इस समारोह में हिस्सा लेंगे.