Pune Dargah News: पुणे के मंचर इलाके में मौजूद एक दरगाह के नीचे सुरंग मिलने से विवाद शुरू हो गया है. इस घटना के बाद हिंदू-मुस्लिम पक्ष आमने-सामने आ गए हैं. हिंदू संगठनों का दावा है कि यह कब्र नहीं, मंदिर है. दरगाह के मरम्मत कार्य के दौरान सामने के दो खंभे गिरे, तो नीचे से कोई "कब्र" नहीं, बल्कि एक प्राचीन "देवली" (एक छोटा हिंदू मंदिर/ shrine) का ढांचा बाहर आया है. हमारे बुजुर्ग पहले से कहते थे कि उस स्थान पर एक मंदिर था.